नवीन मान्यता हेतु पंजीकरण कर मोबाइल पर पासवर्ड प्राप्त करें
इस प्रोग्राम द्वारा, नवीन विद्यालय प्रारंभ करने के लिए मान्यता हेतु, पोर्टल पर आवश्यक सूचना प्रविष्ट कर पंजीयन करवायें एवं उपलब्ध करवाये गए मोबाइल नंबर पर एसएमएस द्वारा ''PSP यूनिक कोड'' एवं पासवर्ड प्राप्त करें । इस सुविधा का प्रयोग कर सम्बंधित विद्यालय मात्र एक बार ही एसएमएस द्वारा पासवर्ड कर सकतें है । अगर स्कूल ने एक बार लॉगइन कर लिया है एवं पासवर्ड भूल गए हैं, तो फॉरगॉट पासवर्ड प्रोग्राम का इस्तेमाल करें (जो की लॉगइन विंडो में निचे दिया हुआ है) | पूर्व से मान्यता प्राप्त विद्यालय को इस प्रोग्राम द्वारा पंजीकरण नहीं करना है |

क्या संस्था द्वारा वर्चुअल विद्यालय की मान्यता के लिए आवेदन किया जा रहा है ?*
जिला*
ब्लॉक*
ग्राम / वार्ड*
विद्यालय श्रेणी*
मोबाइल न.*
कैप्चा*
Visitor No. 1004859