ऑनलाइन यूजर : 31
फ़ॉन्ट का आकार   A+  A  A-     Default Black     भाषा  
RTE Header

शैक्षिक सत्र 2023-24 के मान्यता/क्रमोन्नति आदि की पत्रावलियों के निस्तारण हेतु दिनांक 20.05.2023 तक पोर्टल ओपन किया गया है, अतः संबंधित कार्यालय अनिवार्य रूप से निर्धारित तिथि तक कार्य संपादित करवाना सुनिश्चित करें।

वर्ष 2022-23 में ऐसे गैर-सरकारी विद्यालय जो पीएसपी पोर्टल पर Active है परन्तु यू-डाइस पोर्टल पर Close , Permanent Close है। ऐसे गैर-सरकारी विद्यालय उक्त प्रक्रिया संधारण करें। 1.गैर-सरकारी विद्यालय अपनी प्रोफाइल यू-डाइस प्लस पोर्टल पर अपडेट करें। 2.विद्यालय प्रोफाइल में प्रथम कक्षा एवं अंतिम कक्षा को सहीं अपडेट करें। 3.विद्यालय अपनी प्री-प्राइमेरी कक्षाओं के सेक्शन को अपडेट करें। 4.विद्यालय प्रोफाइल अपडेट करने के लिए यू-डाइस के A01 प्रारूप को भरकर ब्लाॅक कार्यालय पर जमा करावे। 5.प्रोफाइल अपडेट होने के बाद यू-डाइस में अपडेट करना अनिवार्य है। नोट- यदि भविष्य में यू-डाइस नहीं भरने के कारण आरटीई भुगतान में किसी प्रकार की समस्या होती है तो इसकी समस्त जिम्मेदारी सम्बन्धित संस्था प्रधान की होगी।

सत्र 2023-24 के आरटीई के तहत निःशुल्क सीट्स पर प्रवेश हेतु राज्य के समस्त गैर सरकारी विद्यालयों की प्रोफाइल अपडेट करने की अंतिम तिथि 27/03/23 है। नोट- गैर सरकारी विद्यालय अपने ब्लॉक/ग्राम पंचायत/शहरी निकाय /ग्राम/वार्ड में परिवर्तन के लिये मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से सम्पर्क करे।

वर्तमान में चल रही RTE ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में उन बालको को भी शामिल किया जाता है जिनके द्वारा सत्र 2022-23 में पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में निःशुल्क प्रवेश हेतु आवेदन किया गया था परन्तु आदिनांक तक निःशुल्क शिक्षा से वंचित हैं एवं पुनः आवेदन करने के इच्छुक हैं |

राज्य में संचालित समस्त गैर-सरकारी विद्यालय अपनी विद्यालय प्रोफाइल पर अपना यू-डाइस कोड़ ‘‘यू-डाइस प्लस‘‘ के अनुसार शीघ्र अपडेट करें।

सिटीजन       
स्कूल लोगिन
ऑफिस लोगिन
विद्यालय पी.एस.पी. कोड जाने

लेटेस्ट न्यूज़   jf   jh सभी समाचार>

visitors
provider
update
ft1
 
Best Viewed in: Firefox, Google Chrome.
Digital India
Gyan Sankalp portal